टिकट घोषित होते ही कांग्रेस में बगाबत शुरू, कई टिकट चाह्वान निर्दलीय चुनाव लडने की तैयारी में

Thursday, Oct 07, 2021 - 11:14 AM (IST)

फतेहपुर (धर्मशाला) (जिनेश) : कांग्रेस हाईकमान द्वारा मंगलवार को उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित करते ही पार्टी कार्यकर्त्ताओं के बगाबती सुर शुरू हो गए हैं। फतेहपुर विधानसभा उपचुनाव के तहत जैसे ही कांग्रेस ने अपना उमीदवार घोषित किया वैसे ही कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं की रार सामने आ गई। फतेहपुर विधानसभा के कांग्रेस के टिकट के अन्य चाहवान अब एक हो कर परिवारवाद के खिलाफ हो गए हैं। टिकट चाहवानो का कहना है कि हमेशा ही टिकट के लिए परिवारवाद को एहमियत दी जाती है इससे वर्षों से पार्टी के लिए काम कर रहे अन्य मजबूत उम्मीदवारों की अनदेखी की जाती है और पार्टी को हार का सामना भी करना पड़ता है। मंगलवार को जैसे ही फतेहपुर से भवानी पठानिया की टिकट फाइनल हुई वैसे ही फतेहपुर से कांग्रेस पार्टी से टिकट की उम्मीद लगाए बैठे आधा दर्जन टिकट चाहवानों ने पार्टी के खिलाफ जाने की घोषणा कर दी। फतेहपुर से कांग्रेस के अन्य टिकट के चाह्वानों ने पार्टी से बगावत कर के निर्दलीय चुनाव लड़ने तक की घोषणा कर दी। बगावत करने वालों का कहना है कि इस बार उपचुनाव में परिवारवाद से हट कर अन्य कार्यकर्त्ताओं को चुनाव लड़ने का मौका पार्टी को देना चाहिए था। अब यह सभी टिकट के चाह्वान एक हो कर उनमें से किसी भी एक व्यक्ति को चुनावों में निर्दलीय खड़ा कर के उसे समर्थन देने की चेतावनी पार्टी को दे चुके है। 

चुनाव समिति द्वारा भेजे गए नामों के व्यक्तियों को दस्तावेज बनाने को कहा

उधर, भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की धर्मशाला में हुई बैठक के बाद समिति ने हाईमहान टिकट के लिए भेजे नामों के सभी संभावित चेहरों को पार्टी ने नामांकन के लिए अपने दस्तवेजों को तैयार करने को कहा है। सूत्रों की मानें तो पार्टी का कहना है कि जैसे ही दिल्ली हाई कमान संभावित चेहरों में से किसी को भी चुनता है तो वैसे ही उक्त उम्मीदवार अपना नामांकन सामी से भर सकेगा। इसलिए पार्टी ने ऐसे सभी संभावित व्यक्तियों को फोन करके अपने चुनाव से संबंधित दस्तावेज तैयार करने को कह दिया है। जैसे ही पार्टी से संभावित व्यक्तियों को फोन आया वैसे ही सभी टिकट के संभावित व्यक्ति अपने दस्तावेज तैयार करने में जुट गए।
 

Content Writer

prashant sharma