बड़ी लापरवाही : शेरों के पिंजरे में मंत्री के साथ घुस गए कई लोग

Saturday, Dec 14, 2019 - 10:44 PM (IST)

पालमपुर (मुनीष): गुजरात से गोपालपुर लाए गए शेरों को पिंजरे से बाड़े में छोड़े जाने के कार्यक्रम के दौरान एक बड़ी लापरवाही देखी गई। जिस पिंजरे में इन शेरों को रखा गया है। उस पिंजरे में शनिवार को वन मंत्री के निरीक्षण के दौरान कई लोग अंदर घुस गए जबकि इस पिंजरे के क्षेत्र को शेरों के स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहद सैंसटिव एरिया बनाया गया है ताकि इन शेरों को किसी भी बाहरी वायरस से बचाया जा सके लेकिन शेरों को पिंजरे से बाड़े में छोड़े जाने के बाद जैसे ही वन मंत्री उनके पिंजरों को देखने अंदर गए तो उनके साथ आए कई लोग भी अंदर घुस गए जबकि इस एरिया में विशेष अनुमति तथा जूत्तों को विशेष कैमिकल में डिप करके ही अंदर जाया जा सकता है।

इन शेरों को गुजरात के जूनागढ़ क्षेत्र से लाया गया है। जूनागढ़ वही क्षेत्र है जो वर्ष 2018 में वायरस व संक्रमण से कई शेरों की मौत का गवाह बन चुका था। इनमें से कुछ शेरों में कैनाइन डिस्टैंपर वायरस के भी लक्षण पाए गए थे, ऐसे में गोपालपुर में भी इन शेरों को काफी सुविधाओं के साथ रखा जा रहा है तथा बाकायदा इन शेरों के लिए अलग से खाना देने व उनकी देखभाल के लिए कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं, जो अन्य जानवरों के बाड़े में न जाते हों। हालांकि लोगों के पिंजरे के क्षेत्र में घुसने के दौरान वहां खड़े वन विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों ने प्रयास भी किए लेकिन वन मंत्री के सामने ही उनके साथ आए कई लोग व अधिकारी अंदर चले गए।

Vijay