वीरभद्र की ढाल बनने को दिल्ली में डटे कई मंत्री और विधायक

Thursday, Apr 20, 2017 - 11:40 PM (IST)

शिमला: मनी लांड्रिंग के केस का सामना कर रहे हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को ई.डी. के बुलावे के साथ ही राज्य की राजनीति एकदम से गर्मा गई है। कांग्रेस पार्टी में अपना एकछत्र राज स्थापित कर चुके वीरभद्र सिंह के साथ भले ही आज ई.डी. से हुई पूछताछ के दौरान उनके मंत्रिमंडल के अधिकतर सदस्यों सहित कई विधायक और वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली डेरा जमा लिया था, वहीं पार्टी के अंदर उनके विरोधी नेता इसे कुर्सी खाली होने की नजर से देख दिल्ली पहुंच चुके थे। उधर, मुख्यमंत्री पर अचानक आए इस संकट पर कांग्रेस हाईकमान द्वारा भी पूरी नजर रखी जा रही थी क्योंकि ई.डी. द्वारा अगर सख्त कार्यवाही करते हुए मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी की जाती तो उनका विकल्प कौन होगा इस पर कांग्रेस हाईकमान के दिग्गज नेताओं द्वारा मंथन किए जाने की सूचना थी। 

ई.डी. मुख्यालय के बाहर डटे रहे मंत्री
जानकारी के अनुसार ई.डी. मुख्यालय के बाहर शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा तथा कुछ और नेता मुख्यमंत्री के निजी स्टाफ सहित दोपहर से लेकर देर रात तक मौजूद थे। उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री, वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, आयुर्वेद मंत्री कर्ण सिंह, आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी, कुछ विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह के दिल्ली स्थित निवास पर मौजूद रहे। स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री जी.एस. बाली, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू भी दिल्ली में ही हैं। विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल भी अपनी स्वास्थ्य जांच के लिए दिल्ली में मौजूद हैं।