धर्मशाला में कई बड़ी परियोजनाओं के होंगे उद्घाटन-शिलान्यास, सत्र के दौरान जयराम देंगे तोहफे(Video)

Sunday, Dec 02, 2018 - 02:38 PM (IST)

धर्मशाला(निप्पी):विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान प्रदेश की दूसरी राजधानी पहुँचने पर मुख्यमंत्री करोड़ों रूपए की बड़ी परियोजनाओं के उदघाटन एवं शिलान्यास करेंगे। कांगड़ा जिला मुख्यालय में दर्जनों बड़ी एवं महत्वाकांक्षी परियोजनाएं बनकर तैयार हैं और फिर या उनका काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है। जिन्हें सरकार द्वारा जनता को समर्पित करने के बाद स्थानीय लोगों सहित देश-विदेश से यहाँ आने वाले सैलानियों को कई सुविधाएं मिलेंगी। इन परियोजनाओं के शुरू होने से दूसरी राजधानी में बड़ा बदलाब देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं करीब एक दर्जन से अधिक नई परियोजनाएं आगामी समय के लिए इसी दौरान शुरू भी होंगी।

स्मार्ट पार्किंग की उपयुक्त सुविधा मिलेगी

बताया जा रहा है कि करीब एक दर्जन से अधिक परियोजनाओं में अधिकतर पूरी हो चुकी हैं और पार्किंग सहित कुछ अन्य लटकी परियोजनाओं के काम अंतिम चरण में चल रहे हैं जो इसी माह के दुसरे हफ्ते तक पूरे हो जाएंगे। इन बड़ी परियोजनाओं के शुरू हो जाने से स्मार्ट शहर धर्मशाला में कई बड़े परिवर्तन भी नजर आएंगे। धर्मशाला के सचिवालय परिसर में अब स्मार्ट पार्किंग की उपयुक्त सुविधा मिलेगी। इसके अलावा उपायुक्त कार्यालय के बाहर भी भव्य गेट, पार्किंग, कैफे सहित अन्य कार्य करीब पूरे हो रहे हैं। 

kirti