पौंग डैम के बाद अब यहां भी बर्ड फ्लू की दहशत, दर्जनों कौवे मिले मृत

Wednesday, Jan 06, 2021 - 09:22 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश/प्रकाश): हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के बाद अब बर्ड फ्लू फैलने की आशंका होने लगी है। पौंग डैम में प्रवासी पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू वायरस के कारण होने की पुष्टि हो चुकी है, जिसके बाद हिमाचल के अन्य जगहों पर भी इसका खतरा मंडराने लगा है। बुधवार को कोलडैम के साथ लगते जमथल गांव के नाले में दर्जनों मृत कौवे मिले हैं। इससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। प्रशासन को इस संबंध में सूचना मिलने के बाद संबंधित विभाग की टीम मृतक कौवों के सैंपल लेने के लिए रवाना हो गई है।

वहीं डीसी बिलासपुर रोहित जम्वाल ने बताया कि जब से पौंग डैम में मृत मिले पक्षियों में बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टि हुई है तभी से ही बिलासपुर प्रशासन इसके लिए सचेत हो गया है। वहीं वन्य प्राणी विभाग, पशुपालन विभाग और मत्स्य पालन विभाग के साथ वह संपर्क में हैं। इन तीनों विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि इस मामले को लेकर पूरी चौकसी बरती जाए। उन्होंने बताया कि जमथल में मृत कौवे मिलने की सूचना प्राप्त हुई है, जिसको लेकर वन्य प्राणी विभाग और पशु पालन विभाग की टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया है। विभागीय टीम द्वारा वहां सैंपलिंग की जाएगी और रिपोर्ट आने के बाद इस संबंध में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Vijay