बीएससी नर्सिंग की परीक्षा में छाई मनु शर्मा, हिमाचल में किया टॉप

Saturday, May 08, 2021 - 05:54 PM (IST)

बिलासपुर (रामसिंह): कोल वैली नर्सिंग इंस्टीच्यूट की बेटियों ने इस बार भी अपने कॉलेज की प्रतिष्ठा को बरकरार रखते हुए हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में टॉप करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। कोल वैली नर्सिंग इंस्टीच्यूट की प्रधानाचार्य नम्रता नेगी ने बताया कि इस बार बीएससी नर्सिंग चौथे वर्ष की मनु शर्मा ने 2,326 अंक लेकर प्रदेश वरीयता में प्रथम स्थान हासिल कर कोल वैली नर्सिंग संस्थान और जिले का नाम रोशन किया है। छात्रा मुकेश ने 2,225 अंक लेकर इंस्टीच्यूट में दूसरा व शिल्पा ने 2,216 अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया है। इसके अतिरिक्त अन्य सभी छात्राओं ने भी अच्छे अंक प्राप्त किए हैं।

संस्थान की निदेशिका अंजना ठाकुर, प्रधानाचार्य नम्रता नेगी तथा अन्य सभी पदाधिकारियों ने इस बेहतर परीक्षा परिणाम पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए सभी छात्राओं सहित संस्थान के टीचिंग स्टाफ  को भी बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए बधाई दी है। कोल वैली एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन सुलेख चंद राणा ने बताया कि कोरोना संकट के इस कठिन दौर में ऑनलाइन माध्यम से प्रशिक्षुओं को पढ़ाया गया। इसके बावजूद भी कोरोना काल में छात्राओं ने यह कामयाबी हासिल की है।

Content Writer

Vijay