बिलांवाली में 2 औद्योगिक इकाइयों में लगी आग, भारी नुक्सान

Monday, Oct 22, 2018 - 08:11 PM (IST)

मानपुरा (बस्सी) : औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के  पास बिलांवाली में 2 औद्योगिक इकाइयों में आग लग गई, जिसमें सामान राख हो गया व भवन को भी काफी नुक्सान हुआ है। अग्रिशमन अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार रात करीब 2 बजे श्री गणेश प्लास्टिक उद्योग बिलांवाली में अचानक आग लग गई व आग इतनी तेजी से फैली कि इस आग ने साथ लगते उद्योग बनवारी लाल पैकेजिंग को भी अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए फायर विभाग की गाडिय़ां बद्दी, नालागढ़, परवाणु व वर्धमान समेत कई उद्योगों से मंगवाई गर्ईं व साढ़े 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि श्री गणेश पैकेजिंग उद्योग का एक करोड़ व बनवारी लाल पैकेजिंग उद्योग का डेढ़ करोड़ रुपए के करीब नुक्सान का अनुमान है। बनवारी लाल पैकेजिंग में कैरोगेशन मशीन, डाई कटिंग, पेस्ंिटग, शीट मेकर, लिफ्ट, क्राफ्ट पेपर, रोल, तैयार व कच्चे माल के अलावा भवन व वाहनों छोटा हाथी व इनोवा गाड़ी को काफी नुक्सान पहुंचा है। फायर अधिकारी देवेंद्र ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि सबसे पहले श्री गणेश पैकेजिंग में शार्ट सर्किट से आग लगी व फिर हवा का रुख तेज होने के चलते इसने बनवारी लाल पैकेजिंग उद्योगों को भी अपनी चपेट में ले लिया। उद्योग बंद होने के चलते कोई भी जानी नुक्सान नहीं हुआ। प्राथ्मिक पड़ताल में यह सामने आया है कि फायर विभाग की टीम नुक्सान का असली जायजा लगा रही है।

Kuldeep