DIFF में दिखाई जाएगी मनोज वाजपेयी की भोंसले फिल्म

Thursday, Oct 25, 2018 - 02:18 PM (IST)

धर्मशाला : पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में नवंबर से सजने वाली इंडियन व इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शरीक होने 4 इंटरनेशनल फिल्ममेकर्स आएंगे। वहीं 6 इंडियन फिल्ममेकर्स भी अपनी फिल्मों के साथ धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल (डीआईएफएफ) में शिरकत करेंगे। यह जानकारी फेस्टीवल आयोजक रितू सरीन और तेन्जिन सोनम ने वीरवार को प्रेसवार्ता में दी। रितू सरीन ने बताया कि डीआईएफएफ के इस वर्ष आयोजित किए जा रहे सातवें संस्करण में कई अवार्ड विनिंग फिल्में दर्शकों को आकर्षित करेंगी। उन्होंने बताया कि 4 दिवसीय डीआईएफएफ का आगाज दार घई की फिल्म नामदेव भाऊ से होगा, जबकि समापन एजाज खान की फिल्म हामिद से होगा। इसके साथ ही मनोज वाजपेयी की  भोंसले फिल्म को डीआईएफएफ में प्रदर्शित किया जाएगा। इसमें भारतीय फिल्म निर्देशक अनामिका हकसर, देवाशीष मखीजा, रिधम जानवे और प्रिया रामासुबन भाग लेंगे।

मनोज वाजपेयी देंगे युवाओं को टिप्स

वॉलीबुड अभिनेता मनोज वाजपेयी मैक्लोडगंज में 1 से 4 नवंबर तक आयोजित होने वाले धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल (डीआईएफएफ) में अपनी फिल्म भोंसले के साथ शिरकत करेंगे। वह इस दौरान एक सैशन में टिप्स भी देंगे। इसके अलावा मशुहर फोटोग्राफर व उनकी बेटी फिल्म मेकर बेटी अवनी रॉय भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। 

Jinesh Kumar