मनकोटिया का वीरभद्र पर बड़ा वार, कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर कह डाली ये बात

Sunday, Dec 16, 2018 - 11:11 PM (IST)

नूरपुर (राकेश): कांग्रेस की दुर्दशा तथा गुटबाजी वीरभद्र सिंह की देन है। उन्होंने स्थापित व अच्छी छवि वाले नेताओं को कभी न उभरने देने की नीति अपनाई व उन कथित छुटभैया किस्म के नेताओं को राजनीतिक आश्रय दिया जिनका न तो जनाधार और न ही छवि अच्छी थी। यह बात पूर्व कैबिनेट मंत्री विजय सिंह मनकोटिया ने गांव डोहव में कही। वीरभद्र सिंह पर प्रहार करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उन्होंने सदैव अपना तथा परिवार का राजनीतिक हित साधा है। प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा जोकि प्रदेश को नेतृत्व देने की क्षमता रखता था, वहां किसी प्रमुख नेता को वीरभद्र सिंह ने उभरने नहीं दिया तथा फूट डालो व राज करो की कुटिल राजनीति अपनाकर रखी।

ऐसे तत्वों से घिरे हैं जिनके दामन साफ नहीं

उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह ने कांग्रेस संगठन का बुरी तरह बंटाधार किया तथा सार्वजनिक रूप से संगठन के शीर्ष नेताओं को अपना निशाना बनाते रहे व पार्टी को तोडऩे का कार्य किया। प्रदेश में एक चुनाव जीतने के बाद वह कभी भी अगली सरकार रिपीट नहीं कर सके। वह ऐसे तत्वों से घिर कर रह गए हैं जिनके दामन साफ नहीं हैं।

Vijay