मंजीर पोल्ट्री फार्म को किया सील, चिकन बेचने पर प्रतिबंध

punjabkesari.in Tuesday, Jan 12, 2021 - 02:36 PM (IST)

सलूणी(शक्ति)जिला चम्बा के उपमंडल सलूणी के मंजीर में पोल्ट्री फार्म को एस.डी.एम. किरण भड़ाना ने बर्ड फ्लू को ध्यान में रखते हुए एतियात के तौर पर सील कर दिया है। प्रशासन ने पशुपालन विभाग की रिपोर्ट के आधार पर पोल्ट्री फार्म मंजीर में एक साथ 20 मुर्गे व मुर्गी की अचानक मौत पर पोल्ट्री फार्म को अलर्ट कर पोल्ट्री फार्म के दस किलो मीटर के क्षेत्र में चिकन को बेचने पर प्रतिबंध लगाया है। साथ में मुर्गे व मुर्गी के पशुपालन विभाग द्वारा लिए सैंपलों को जांच करने के लिए प्रयोगशाला जालंधर भेजे हैं। रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि होती है तो प्रशासन पूरे उपमंडल के अधीन सभी पोल्ट्री फार्मों को सील कर मुर्गे व मुर्गी तथा चिकन  अंडे को बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाएगा।

उपमंडल के अधीन मंजीर में एक निजी पोल्ट्री फार्म में एक साथ 20 मुर्गे व मुर्गी की मौत की रिपोर्ट आने पर प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पशुपालन विभाग की टीम को भेजकर मुर्गे व मुर्गी के सैपलिंग की और सैंपलों की जांच के लिए प्रयोगशाला जालंधर भेजने के साथ पोल्ट्री फार्म को सैंपल की रिपोर्ट आने तक बर्ड फ्लू को ध्यान में रखते हुए एतियात के तौर पर सील किया गया है। प्रशासन ने लोगों से आहवाहन किया कि पोल्ट्री फार्म मंजीर में मुर्गे मुर्गी के सैंपल की रिपोर्ट आने तक चिकन व अंडे की खरीद फरोख्त ना करें साथ में लोग अपने क्षेत्र में जंगली या पालतू पक्षी की मौत की सूचना मिलती है तो तुरंत उसकी रिपोर्ट प्रशासन को दें। बर्ड फ्लू को ध्यान में रखते हुए चिकन व अंडे को अच्छी तरह पक्का कर खाएं ताकि इस बीमारी से बचा जा सके  साथ में जो पोल्ट्री फार्म के कारोबारी है वे अपनी फार्म पर साफ सफाई करें और किसी पक्षी की मौत होती है तो उसे सही तरीके से दफनाएं। इसकी पुष्टि एस.डी.एम. किरन भडाना ने की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News