मणिमहेश के दर्शन हुए आसान, सस्ती हुई हेलीकॉप्टर से यात्रा

Friday, Aug 11, 2017 - 01:07 PM (IST)

चंबा: मणिमहेश जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत की खबर है। दरअसल इस बार प्रशासन ने मणिमहेश यात्रा दौरान हेलीकॉप्टर का किराया कम कर दिया है। विशेषकर बुजुर्ग व महिला श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर यात्रा 610 रुपए सस्ती कर दी है। अब 2100 रुपये के बजाय 1490 रुपए देकर श्रद्धालु महज 8 मिनट में भरमौर से गौरीकुंड पहुंच सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, प्रशासन ने हेलीकॉप्टर सेवा के लिए 2 कंपनियों को ठेका दिया है। आयरन कंपनी का हेलीकॉप्टर भरमौर पहुंच चुका है जबकि यूटीए कंपनी का हेलीकॉप्टर एक से दो दिन में आ जाएगा। इतना ही नहीं प्रशासन ने घोड़े और खच्चर का किराया भी तय कर दिया है। घोड़े में बैठकर हड़सर से डल झील जाने के लिए श्रद्धालुओं को 1400 रुपए देने होंगे। घोड़े से यात्रा के लिए करीब छह घंटे का वक्त लगेगा।

30 अगस्त तक चलेगी यात्रा
उल्लेखनीय है कि प्रशासन ने हेलीकॉप्टर कंपनी को 7 अगस्त से सेवाएं देने के आदेश दिए थे लेकिन खराब मौसम की वजह से अभी तक यह सेवा शुरू नहीं हो पाई है। एडीएम विनय धीमान ने बताया कि एक से दो दिन के भीतर हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि घोड़े-खच्चर वालों के रेट भी तय कर दिए हैं। ज्यादा पैसे वसूलने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। आधिकारिक तौर पर मणिमहेश यात्रा 7 से 30 अगस्त तक चलेगी।