आस्था :डेढ़ क्विंटल वजनी व 31 फुट लंबे त्रिशुल के साथ मणिमहेश रवाना हुए शिव भक्त

Thursday, Sep 05, 2019 - 06:10 PM (IST)

चंबा: पंजाब के होशियारपुर से आया भोले के भक्तों यह जत्था मणिमहेश में 31 फीट लंबा त्रिशूल स्थापित करने के लिए निकला है। बता दें कि त्रिशूल का वजन करीब डेढ़ क्विंटल है जोकि होशियारपुर से हड़सर तक मालवाहक वाहन से पहुंचाया गया। जिसके बाद इस त्रिशूल को लेकर आधा दर्जन भक्त हड़सर से पैदल सफर कर अपने कंधों पर उठाकर डल झील रवाना हुए। जानकारी के मुताबिक डलझील में पहली बार इतना बड़ा त्रिशूल स्थापित किया जाना है। वहीं भक्तों का कहना है कि वहवे अपनी आस्था अनुसार इस त्रिशूल को भगवान शंकर के चरणों में चढ़ाने जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि हड़सर से डलझील तक अन्य मणिमहेश यात्रियों ने भी त्रिशूल को डलझील तक पहुंचाने में इन शिव भक्तों की मदद की। बता दें कि 3 सितंबर को त्रिशूल लेकर हड़सर से डलझील की चढ़ाई शुरू की गई थी। बड़े शाही न्हौण को पूजा अर्चना करने के बाद इस त्रिशूल को डलझील के पास स्थित भोलेनाथ के मंदिर में स्थापित किया जाएगा।

 

 

kirti