मणिमहेश यात्रा : डल झील में आई ‘इस’ रूकावट से 3 घंटे तक रुकी यात्रा

Tuesday, Aug 29, 2017 - 11:20 PM (IST)

चम्बा: मंगलवार को मणिमहेश डल झील पर बर्फबारी तथा धनछो से डल तक भारी बारिश को देखते हुए 3 घंटे तक प्रशासन को यात्रा रोकने के लिए मजबूर होना पड़ा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए ए.डी.एम. भरमौर विनय धीमान ने हड़सर, धनछो, सुंदरासी, गौरीकुंड व डल में मौजूद श्रद्धालुओं को वहां सुरक्षित स्थानों पर रोकने के आदेश जारी किए। मौसम खराब रहने के बावजूद यह यात्रा 3 घंटे के बाद फिर से सफलतापूर्वक शुरू हो गई। मंगलवार की सुबह से ही मौसम बेहद खराब रहा, जिसके चलते कई घंटों के तक हवाई सेवा भी प्रभावित रही। 

श्रद्धालुओं ने की नारेबाजी 
उधर, भरमौर के पट्टी नए बस अड्डे से भरमौर के पुराने बस अड्डे तक बसों की सुविधा न मिलने पर श्रद्धालुओं ने प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। हुआ यूं कि मणिमहेश यात्रा करके वापस लौटे श्रद्धालुओं को जब नए बस अड्डे पर बसों की सुविधा नहीं मिली तो उन्हें लगा कि प्रशासन ने बस सेवा बंद कर दी है। इसी के चलते जम्मू-कश्मीर राज्य के विभिन्न जिलों से टोलियों के रूप में आए श्रद्धालुओं ने बस सेवा को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ देर बाद जब बसें वहां पहुंचीं तो पूरा माहौल शांत हो गया।