मणिमहेश यात्रा में प्लास्टिक पर बैन, ये चीजें नहीं ले जा सकेंगे श्रद्धालु

Saturday, Jun 08, 2019 - 12:23 PM (IST)

चंबा: पवित्र मणिमहेश यात्रा के दौरान इस बार श्रद्धालु प्लास्टिक के पैकेट में बिकने वाली कुछ चीजें नहीं ले जा पांएगे। बता दें कि प्रशासन ने होटल-ढाबों व खोखों में प्लास्टिक के पैकेट में बिकने वाले चिप्स, नमकीन व कुरकुरे इत्यादि की ब्रिकी पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। ऐसा यात्रा के दौरान प्रदूषण कम हो इसलिए किया गया है। मणिमहेश यात्रा 24 अगस्त से 6 सितंबर तक चलेगी।

मणिमहेश ट्रस्ट की बैठक के मुताबिक इस बार हड़सर व धन छो में 100 के करीब शौचालयों का निर्माण करवाया जाएगा। ट्रस्ट की आय को बढ़ाने के लिए दान पात्रों को मंदिरों के अंदर रखा जाएगा, जिनकी देखरेख मंदिर कमेटी के माध्यम से की जाएगी जाएगा। इसी तरह इस बार मेले के दौरान चौरासी मंदिर परिसर में व्यवसायिक दुकानों को मंदिर परिसर में नहीं लगाया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं दर्शन आसानी से हो सकें।


 

kirti