मणिकर्ण घाटी के छलाल-धुंधी में बादल फटने से मची अफरा-तफरी, 6 परिवार हुए बेघर

Saturday, Aug 18, 2018 - 11:13 AM (IST)

  कुल्लू :मणिकर्ण घाटी में छलाल व मनाली के धुंधी में गत रात बादल फटने से अफरा-तफरी मच गई। बादल फटने के कारण 6 परिवारों की जमीन के साथ खड़ी फसल भी बह गई। वहीं मनाली के धुंधी में AFCON कंपनी के पानी के पंपों को नुकसान पहुंचा है।


बादल फटने से हुए नुकसान के आकलन के लिए जिला प्रशासन की तरफ से राजस्व विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेज दिया है। दरअसल रात ढाई बजे के करीब रशोल व छलाल गांवों में बादल फटने से 9 घराट व एक हट पूरी तरह नष्ट हो गए है।
ग्रामीणों को अंधेरे में जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थान पर जाना पड़ा। बादल फटने के बाद पानी का तेज बहाव निचले क्षेत्र छलाल में पहुंचा वहां पर भी परिवारों को जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा।इसकी जानकारी एसडीएम कुल्लू अमित गुलेरिया ने दी है।उन्होंने कहा कि प्रभावित ग्रामीणों को प्रशासन की तरफ से उचित मुआवजा दिया जाएगा।

 

kirti