मणिकर्ण के शंगना में अचानक बस धंसी, बाल बाल बची 45 सवारियां

punjabkesari.in Sunday, Apr 04, 2021 - 11:13 AM (IST)

कुल्लू (दिलीप ठाकुर) : कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी के शंगना में एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बची। जिसमें सवार 45 सवारियों सफर कर रही थी। मिली जानकारी के मुताबिक निजी बस बरैशाणी से मणिकर्ण की तरफ आ रही थी कि अचानक बस में तकनीकी खराबी के कारण सड़क किनारे बस धंस गई। जिसके बाद आनन फानन में हड़बड़हट में बस में सवार सभी सवारियां बाहर निकली। गनीमत रही कि बस सड़क किनारे गहरी खाई में नहीं गिरी। ऐसे में एक बड़ा हादसा टल गया। बस में सफर कर रहे आदेश शकलानी ने बताया कि पौने 6 बजे के समय बरशौणी से मणिकर्ण की तरह बस आ रही थी अचानक शंगला के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे धंस गई। उन्होंने कहा कि बस में करीब 45 लोग सवार थे और सभी को जोर का झटका लगा जिसके बाद सभी लोग बाहर निकल गए। बस के साथ करीब 2 सौ मीटर गहरी खाई थी। ऐसे में बस में सवार सभी यात्री बाल बाल बच गए। जिसके बाद दूसरी बस में सभी लोगों को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि सरकारी व निजी बसों की समय समय पर प्रशासन को जांच करवानी चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News