मणिकर्ण बरशौणी 12 किलो मीटर सड़क को पौने छः करोड़ से किया जाएगा पक्का: विनय हाजरी

Monday, Aug 02, 2021 - 03:45 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : कुल्लू जिला की धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण घाटी की 12 किलोमीटर बरशौणी पौने छः करोड़ रूपये से पक्की होगी, जिसके लिए एनएसपीसी स्टेज 2 नगवाई ने लोक निर्माण विभाग को 5 करोड़ 85 लाख रूपये की राशी जमा करवाई है। मणिकर्ण से बरशौणी सड़क 14 किलोमीटर है जिसमें 12 किलो मीटर सड़कों को लोक निर्माण विभाग आगामी समय में चकाचक कर देगा जिसके लिए लोक निर्माण विभाग टैंडर कर दिए है। ऐसे में इस सड़क के पक्के होने से घाटी के दर्जनों गांव के ग्रामीण व बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को बेहतर यातायात की सुविधा मिलेगी। 

लोक निर्माण विभाग डिविजन 2 के एक्सईन विनय हाजरी ने बताया कि कुल्लू डिविजन की मणिकर्ण से बरशौणी सड़क एनएचपीसी के पास है, ऐसे में इस सड़क की खस्ताहाल स्थिति को देखते हुए एनएचपीसी ने लोक निर्माण विभाग को 5 करोड़ 85 लाख रूपये की राशी जमा करवाई है। जिससे लोक निर्माण विभाग समर सीजन में मणिकर्ण से बरशौणी 12 किलोमीटर सड़क को पक्का कर लोगों को यातायात की बेहतर सुविधा देगा। उन्होंने कहाकि लोक निर्माण विभाग के द्वारा मणिकर्ण बरशौणी सड़क को अपने अधीन लेने के लिए कागजी प्रक्रिया पूरी कर रहा है, जिसको लेकर प्रदेश सरकार ने केंद्रीय भूतल परिवहन विभाग से संपर्क किया है, ऐसे में एनएचपीसी के द्वारा निर्माणधीन सड़क को लोक निर्माण विभाग दुरूस्त कर रहा है।
 

Content Writer

prashant sharma