बाहरी राज्यों की वोल्वो बसें सरकार को लगा रहीं करोड़ों का चूना

punjabkesari.in Monday, Feb 22, 2021 - 09:44 PM (IST)

मंडी (अनिल): हिमाचल परिवहन मजदूर संघ की 2 दिवसीय कार्य समिति की राज्य स्तरीय बैठक जसमेर राणा प्रदेशाध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें ब्रजेश कांत महामंत्री अखिल भारतीय परिवहन मजदूर महासंघ, अमरीश वालिया प्रभारी हिमाचली परिवहन मजदूर संघ, संजय शर्मा प्रांतीय सचिव दिल्ली परिवहन, मदन राणा प्रदेशाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ, मंगत राम नेगी महामंत्री भारतीय मजदूर संघ तथा नरेश शर्मा हिमाचल पर्यटन उपाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष जसमेर राणा ने टूरिस्ट परमिट की वोल्वो बसों के बारे में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्यों से अवैध रूप से वोल्वो बसें आ रही हैं, जिससे प्रतिदिन विभाग सहित सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का चूना लग रहा है, जिसे शीघ्र रोकने की आवश्यकता है। हिमाचल प्रदेश के बीड़, धर्मशाला, डल्हौजी, शिमला व मनाली में तो यह अवैध कारोबार सरेआम फलफूल रहा है। हर बस स्टैंड के बाहर इनके एजैंट खड़े रहते हैं और सरकार को चूना लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि टूरिस्ट परमिट की वोल्वो रूट परमिट वाली गाडिय़ों की तरह हर बस स्टैंड से सवारियां उठाती हैं, जिस पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

कर्मचारियों की समस्याओं पर भी हुआ मंथन
  बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं के बारे विशेष मंथन हुआ और जो मांग पत्र प्रबंधन व सरकार को संघ द्वारा सौंपा गया था उसमें सरकार ने संघ को वार्ता के लिए 24 फरवरी को शिमला में बुलाया है, जिसमें चर्चा कर निगम की सभी श्रेणियों के कर्मचारियों की मांगों को प्रमुखता से हल करने की कोशिश की जाएगी। बैठक में हिमाचली मजदूर व हिमाचल परिवहन मजदूर संघ के 16वें अधिवेशन जो 4-5 अप्रैल को बिलासपुर में होना तय है, उसको सफल बनाने के लिए संचालन कमेटी का गठन किया गया और जिन क्षेत्रों में हिमाचल परिवहन मजदूर संघ के चुनाव होने हैं, वे 31 मार्च, 2021 अधिवेशन से पहले करवाए जाएंगे।

रणजीत सिंह को मंडी कमेटी की कमान
इस अवसर पर मंडी क्षेत्रीय इकाई के चुनाव भी करवाए गए, जिनमें संयोजक प्यार चंद, अध्यक्ष रणजीत सिंह, उपप्रधान फतेह सिंह, डागू राम, भाग सिंह, मोहन सिंह, मोनिका व कुलवंत सिंह, सचिव रमेश कुमार, सह सचिव अंजन कुमार व चंचला, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र व नवीन कुमार सह कोषाध्यक्ष, पै्रस सचिव अंजन व तिलक, प्रैस कमेटी कुलदीप व नीलमणि, मुख्य सलाहकार जय सिंह व टेक चंद, लेखाकार रूप लाल व रजनीश वालिया, संगठन मंत्री प्रीतम व अमन शर्मा तथा कश्मीर सिंह को सह संगठन मंत्री चुना गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News