PICS: बर्फ के बीच जंजैहली पहुंचे NIT छात्रों के शव, अब पोस्टमार्टम

Saturday, Jan 14, 2017 - 07:32 PM (IST)

मंडी (नितेश सैनी): मंडी जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर शिकारी देवी मंदिर के समीप हादसे का शिकार हुए एन.आई.टी. के छात्रों के शवों को बचाव दल ने जंजैहली पहुंचा दिया है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी हैडक्वार्टर हितेश लखनपाल ने बताया कि मौसम ने शवों को नीचे पहुंचाने में बहुत रूकावट डाली। हालांकि मौसम बीच-बीच में मुसीबत बनता रहा लेकिन बचाव दल ने भारी ठंड और भारी भरकम बर्फ के बीच एनआईटी के छात्रों के शवों को जंजैहली पहुंचाने में कामयाबी हासिल की है। अब दोनों छात्रो के शवों को सुंदरनगर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले किया जाएगा।


यह है पूरा मामला 
गौर रहे कि एनआईटी हमीरपुर के 2 छात्र 6 जनवरी को अपने परिजनों को बिना बताए शिकारी देवी के लिए रवाना हुए थे, लेकिन 6 दिन बीत जाने के बाद भी यह छात्र वापस नहीं आए। छात्रों के घर न लौटने पर दो छात्रों के परिजनों ने एसडीएम जंजैहली अश्वनी कुमार से मुलाकात की व अपने बच्चों को ढूंढने के लिए मदद मांगी। एसडीएम ने तुरंत पुलिस को हरकत में आने आदेश दिए। जब पुलिस दल के साथ छात्रों के परिजनों ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की तो उन्हें पता चला कि 6 जनवरी जिस दिन बारिश हो रही थी। 2 छात्रों को शिकारी देवी की तरफ जाते देखा था, लेकिन आते नहीं देखा था।