मंडी के युवक को ऊना में 10 साल की कैद

Thursday, Jun 21, 2018 - 12:21 PM (IST)

 

ऊना : एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मंडी जिला के एक युवक को ऊना में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर 2 अमन सूद की अदालत में 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है। इसके साथ-साथ दोषी को एक लाख रुपए का जुर्माना अदा करने के आदेश भी दिए गए हैं। जुर्माना अदा न करने पर दोषी को एक साल का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

जानकारी देते हुए जिला न्यायवादी अशोक कुमार ने बताया कि 12 अगस्त, 2016 को भरवाईं में एस.आई.यू. टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक कार की चैकिंग के दौरान गुड्डू उर्फ बांकू निवासी मंडी से 1.700 ग्राम चरस बरामद की थी जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई के लिए कोर्ट में पेश किया था।

kirti