यहां स्कूटी और जीप की हुई जबरदस्त टक्कर, सड़क पर बिखरे मांस को देख लोग हुए हैरान

Monday, Dec 03, 2018 - 04:54 PM (IST)

मंडी (नीरज):  मंडी जिला के गोहर उपमंडल में गणई गांव के पास सोमवार सुबह करीब 10 बजे स्कूटी और जीप के बीच सीधी टक्कर हो गई। इस टक्कर के कारण सड़क पर मांस ही मांस बिखर गया। हादसे के बाद स्कूटी और जीप मौके पर ही हैं। यहां से गुजर रहे लोग सड़क पर बिखरे मांस को देखकर यह सोच रहे हैं कि कोई भयानक हादसा हुआ है जबकि स्कूटी सवार 2 लोगों को हल्की चोटें आई हैं। दरअसल स्कूटी चला रहा कमल सब्जी मंडी चैलचौक के पास मीट की दुकान चलाता है। रोजाना की तरह वह कटे हुए बकरे स्कूटी पर लादकर अपनी दुकान ले जा रहा था। उसके साथ स्कूटी पर लिंगू राम भी बैठा हुआ था। सब्जी मंडी से थोड़ी दूरी पर गणई चौक पर सामने से आ रही जीप के साथ स्कूटी की टक्कर हो गई। टक्कर के कारण दोनों स्कूटी सवार सड़क पर गिर गए और स्कूटी पर लादा गया मीट भी सड़क पर बिखर गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को नीजि वाहन द्वारा सिविल अस्पताल गोहर पहुंचाया गया जहां पर इनका उपचार चल रहा है।

 

स्कूटी सवार एक को सिर तो दूसरे को टांग में आईं चोटें

एक को सिर पर चोट आई है और दूसरे को टांग पर, लेकिन दोनों सुरक्षित बताए जा रहे हैं। स्कूटी पर ले जाया जा रहा मीट सड़क पर बिखरा होने के कारण यहां से गुजर रहे लोग हैरान हो रहे हैं। लोग यह मान रहे हैं कि शायद यहां कोई भीषण हादसा हुआ है। काटकर ले जाए जा रहे दोनों बकरों को सड़क किनारे कपड़े से ढक कर रखा है जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यहां शव रखे हुए हैं। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पाई थी जबकि गोहर थाना में ही पुलिस टीम घायलों के बयान दर्ज कर रही है। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचेगी और कार्रवाई की जाएगी।

Kuldeep