पंजाब के तस्करों को अफीम डोडे बेचने वाला कुल्लू से गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Mar 01, 2021 - 09:38 PM (IST)

मंडी: पंजाब के 2 लोगों को 48 किलो अफीम डोडे (चूरा-पोस्त) बेचने के आरोपी को मंडी पुलिस ने कुल्लू से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में दोनों पहले ही गिरफ्तार आरोपियों इससे चूरा-पोस्त की खेप खरीदे जाने की बात कबूल की थी। आरोपी की पहचान हेमराज पुत्र वीर सिंह निवासी दलाशनी डाकघर सचानी तहसील भूंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे सोमवार को मंडी की एक अदालत में पेश किया जहां से उसे 3 दिन का पुलिस रिमांड मिला है। बता दें कि सदर पुलिस ने 19 फरवरी को चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर भ्यूली चौक में वाहनों की जांच-पड़ताल के दौरान कार सवार जुझार सिंह निवासी मोराबली तहसील गढ़शंकर जिला होशियारपुर व पवित्र सिंह निवासी गांधीनगर बंगा जिला शहीद भगत सिंह नगर पंजाब से 48 किलो चूरा-पोस्त बरामद किया था। दोनों आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं। एस.पी. मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने चूरा-पोस्त की सप्लाई करने वाले सरगना को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News