मंडी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 14.3 ग्राम स्मैक सहित एक दबोचा (Video)

Saturday, Jan 05, 2019 - 01:32 PM (IST)

मंडी (नीरज): मंडी पुलिस के स्पैशल इन्वैस्टीगेशन यूनिट (एस.आई.यू.) ने चिट्टा और स्मैक बेचने वालों के खिलाफ शिकंजा कस दिया है। वीरवार को 4 युवकों से चिट्टे की खेप पकडऩे के बाद शुक्रवार को एस.आई.यू. ने पड्डल में आई.टी.आई. गेट के पास एक व्यक्ति से 14.3 ग्राम स्मैक पकड़ी है। आरोपी स्मैक की खेप लेकर बस स्टैंड की तरफ जा रहा था और सूचना मिलते ही एस.आई.यू. ने उसे आई.टी.आई. गेट के पास दबोच लिया। आरोपी की पहचान अमर चंद उर्फ चमन लाल पुत्र भूरी सिंह गांव बहल डाकघर पैड़ी तहसील बल्ह जिला मंडी के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना सदर में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस रिमांड पर लेने के लिए शनिवार को उसे कोर्ट में पेश करेगी।

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी कुल्लू से स्मैक की खेप लेकर आया था। अमर चंद कई सालों से चरस व स्मैक बेचने के धंधे में संलिप्त है। 2 साल पहले मंडी में ही उसके विरुद्ध स्मैक बेचने का केस दर्ज हुआ था। वह 3,000 रुपए प्रति ग्राम की दर से युवाओं को स्मैक बेचता था। घर से वह मजदूरी करने के लिए मंडी शहर आता था लेकिन यहां आकर वह शिक्षण संस्थानों के बाहर स्मैक बेचने का काम करता था।

kirti