कानून-व्यवस्था पर मंडी पुलिस सख्त, लिया ये फैसला

Friday, May 18, 2018 - 09:57 AM (IST)

मंडी(नीरज): सीएम के गृह क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए जिला पुलिस ने नए सामाजिक संगठनों और आम लोगों की सहायता लेने का निर्णय लिया है। इसके लिए जिला पुलिस ने एक कार्यक्रम को शुरू करने की योजना बनाई है जिसको नाम दिया गया है ’’चौपाल’’। यह चौपाल कार्यक्रम पुलिस सामुदायिक योजना का ही हिस्सा होगा। लेकिन इसमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाएगा जो पुलिस की कदम-कदम पर सहायता करेंगे। इस कार्यक्रम के तहत गांवों में जाकर चौपालें लगाई जाएंगी और लोगों की सहभागिता से इलाके में बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम के प्रयास किए जाएंगे।
पुलिस इन लोगों के साथ कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा करेगी 
वहीं स्थानीय ग्राम पंचायत, महिला मंडल, युवक मंडल, ट्रक, जीप, टैक्सी यूनियन, स्कूल और अन्य धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं को इस कार्यक्रम में जोड़ा जाएगा। वहीं पूर्व सैनिकों और पुलिस विभाग तथा अन्य विभागों से रिटायर हुए लोगों को विशेष रूप से इसमें शामिल किया जाएगा। पुलिस इन लोगों के साथ इलाके की कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा करेगी इसके साथ ही लोगों का सहयोग भी लेगी। इस कार्यक्रम के साथ जुड़ने वाले लोग अपने इलाके में नशाखोरी और अन्य आपराधिक घटनाओं की जानकारी पुलिस को देंगे। इससे अपराधियों में भी डर का माहौल बनेगा और पुलिस को भी लोगों की पूरी सहायता मिलेगा। एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने बताया कि जब लोग खुलकर पुलिस को सहयोग करेंगे और पुलिस के मददगार बनेंगे तो पुलिस अपराधों को कम करने में लोगों की मदद कर सकती है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य यही है और जल्द ही इसकी शुरूआत पुलिस लाईन मंडी से की जाएगी।

kirti