पंडोह डैम व ब्यास में मिले 2 शव

Monday, Jul 23, 2018 - 09:34 PM (IST)

मंडी: पंडोह डैम व ब्यास नदी पर 9 मील के पास 2 शव बरामद हुए हैं, जिनमें से एक पूरी तरह गल-सड़ चुका है जो किसी महिला का लग रहा है जबकि डैम से मिला शव पश्चिम बंगाल के किसी बौद्ध भिक्षु का लग रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों बरामद शवों को पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल मंडी भेज दिया है जबकि इनकी सूचना पहचान के लिए संबंधित थानों को दे दी गई है। बता दें कि इन दिनों ब्यास नदी में जलस्तर काफी है और डैम से गेट खोले जा रहे हैं। 9 मील के पास जिस महिला का शव मिला है वह पहचान करने लायक भी नहीं है क्योंकि उसके तन पर कोई कपड़ा नहीं है और पूरी लाश गल-सड़ चुकी है। लिहाजा पुलिस इस शव को जल्द नगर परिषद के हवाले अंतिम संस्कार के लिए दे सकती है।


शब के साथ मिला आधार कार्ड
दूसरी तरफ जिस व्यक्ति का शव डैम से मिला है वह ताजा लग रहा है और उसके तन पर जो पकड़े थे उसमें से एक आधार कार्ड मिला है जिस पर नाम सुखा बहादुर लामा निवासी जलपाई गुड़ी पश्चिम बंगाल का पता लिखा है। लिहाजा पुलिस मान रही है कि यह शव उसी का हो सकता है क्योंकि उसकी शक्ल भी मिलती-जुलती है। सदर थाना के ए.एस.आई. लक्ष्मी चंद मामले की जांच कर रहे हैं और शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं। एडीशनल एस.पी. भूपेंद्र कंवर ने शव मिलने की पुष्टि कीहै। बता दें कि पिछले दिनों भी एक बोरी में बंद लाश यहां डैम से बरामद हुई है जिसका डी.एन.ए. सैंपल लिया गया है और जांच के लिए प्रत्येक थाने में सूचना दी गई है। 

Kuldeep