Watch Video: मंडी में आया ''भूकंप'', राहत कार्य में जुटा प्रशासन

Thursday, Jun 29, 2017 - 11:36 AM (IST)

मंडी (नीरज शर्मा): हिमाचल के अति संवेदनशील क्षेत्रों में से एक मंडी जिले में भूकंप मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान काल्पनिक भूकंप दर्शाते हुए राहत और बचाव कार्य कर सैकड़ों लोगों को बचाया गया। भूकंप जैसी आपदा से किस तरह से बचा जाए उसके लिए लोगों को ड्रिल के माध्यम से प्रैक्टीकली समझाया गया।


भूकंप की संवेदनशीलता को देखते हुए मॉक ड्रिलों का किया आयोजन ​​​​​​​

डीसी संदीप कदम ने बताया कि मंडी जिला उपायुक्त संदीप कदम ने बताया कि भूकंप की संवेदनशीलता को देखते हुए इस तरह की मॉक ड्रिलों का आयोजन समय-समय पर किया जाता है ताकि लोगों को भूकंप जैसी आपदा के समय इसकी स्थिती से निपटने के लिए तैयार किया जा सके। भूकंप की मॉक ड्रिल में पुलिस, होमगार्ड, रैडक्रास, स्वास्थ्य विभाग, आईटीआई के छात्रों के साथ शहरवासियों ने भाग लिया और आपदा प्रबंधन के गुर सीखे।