मंडी से छिना ट्रॉमा सेंटर-कैंसर केयर यूनिट, अब यहां मिलेगी ये सुविधा

Thursday, Aug 31, 2017 - 05:16 PM (IST)

मंडी (नीरज): स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने मंडी जिला में जिस मैडिकल यूनिवर्सिटी की सौगात दी है वह नेरचौक में स्थापित की जाएगी। यहां चल रहे लाल बहादुर शास्त्री मैडिकल कॉलेज को ही इस यूनिवर्सिटी के रूप में परिवर्तित किया जाएगा ताकि जो आधारभूत ढांचा यहां पर मौजूद है उसका सही तरीके से उपयोग किया जा सके। यह बात स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने मैडिकल कॉलेज नेरचौक के प्रथम स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कही। इससे पहले उन्होंने मैडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम का उद्घाटन और कक्षाओं के विधिवत रूप से शुरू होने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि जोनल अस्पताल मंडी में 30 करोड़ की लागत से ट्रामा सेंटर और 45 करोड़ की लागत से कैंसर टर्सरी केयर सेंटर खुलने थे लेकिन अब इन्हें मैडिकल कॉलेज में ही स्थापित किया जाएगा। 


इस स्थापना दिवस समारोह को कई मंत्रियों ने संबोधित किया
उन्होंने कहा कि यहां पर काफी आधारभूत ढांचा उपलब्ध है जिसके चलते अब अधिकतर सुविधाएं यहीं पर ही मुहैया करवाई जाएंगी। स्थापना दिवस समारोह को ग्रामीण विकास मंत्री अनिल शर्मा और आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी ने भी संबोधित किया। ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि पहले लोगों को शिमला या चंडीगढ़ रैफर किया जाता था लेकिन अब यहां पर ही सभी प्रकार के विशेषज्ञ मौजूद हैं, जो मौजूदा समय में जोनल अस्पताल मंडी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। समारोह में सीपीएस मनसा राम और उपायुक्त मंडी संदीप कदम सहित स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान मैडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए।