PICS: 20 Km बर्फीले रास्ते में इस तरह अस्पताल पहुंचाकर बचाई बुजुर्ग की जान

Thursday, Jan 12, 2017 - 09:58 AM (IST)

बालीचौकी (मंडी): खुद की जान जोखिम में डालकर यहां ग्रामीणों ने एक बीमार बुजुर्ग की जान बचाई। ग्रामीणों ने 20 किमी बर्फीले रास्ते से बुजुर्ग को पालकी पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया। मामला हिमाचल के मंडी जिले के सराज क्षेत्र का है। बुजुर्ग बुद्ध राम को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पहुंचाया गया लेकिन यहां डॉक्टर नहीं मिला। हालत ज्यादा खराब होती देख ग्रामीणों ने लकड़ी के दो डंडों पर कुर्सी बांधी, जिस पर बुद्ध राम को बैठाकर बंजार अस्पताल पहुंचाया गया। उल्लेखनीय है कि भारी बर्फबारी से बंजार-गाड़ागुसैणी सड़क बंद है। स्थानीय ललित कुमार ने बताया कि पीएचसी गाड़ागुसैणी में डॉक्टर न होने के कारण बुजुर्ग को बंजार अस्पताल लाना पड़ा। मोहर सिंह, शेष राम, निके राम, लोतम सिंह, पिंताबर सिंह ने बताया कि 70 वर्षीय बुजुर्ग को पालकी पर उठाकर बड़ी मुश्किल से बंजार पहुंचाया गया। 


बंजार-गाड़ागुसैणी की बंद पड़ी सड़क को बहाल करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे अफसर
ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग घर-द्वार सुविधा देने के दावे करता है लेकिन गाड़ागुसैणी में पी.एच.सी. होने के बावजूद कोई डॉक्टर व अन्य स्टाफ तैनात नहीं है। जिला परिषद संत राम ने बताया कि बर्फबारी से बंजार-गाड़ागुसैणी सड़क बंद पड़ी है, जिसे बहाल करने में कुल्लू व बंजार उपमंडल का प्रशासन कोई रुचि नहीं दिखा रहा। उधर, लोक निर्माण विभाग उपमंडल बंजार के एसडीओ अनिल शर्मा ने कहा कि किसी भी पंचायत या क्षेत्र से भेदभाव नहीं किया जा रहा। सभी सड़कों को बहाल करने के लिए विभाग पूरी कोशिश कर रहा है। गाड़ागुसैणी-बंजार सड़क को भी जल्द बहाल किया जाएगा।