छात्रों की दुर्घटनाग्रस्त कार से 790 ग्राम चरस बरामद

Monday, Jul 31, 2017 - 09:29 PM (IST)

मंडी : औट पुलिस ने एक दुर्घटनाग्रस्त कार से 790 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने तीनों युवकों के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। गंभीर रूप से घायल 2 युवक जोनल अस्पताल मंडी में उपचाराधीन हैं। पुलिस के अनुसार नाहन शहर के रहने वाले अक्षय शर्मा पुत्र राजेश कुमार, अभिषेक कौशल पुत्र मनीष कौशल व रमन चौहान पुत्र राम कुमार चौहान सोमवार सुबह अपनी कार में कुल्लू से मंडी की तरफ आ रहे थे कि चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पनारसा के समीप कार मंडी की तरफ से आ रहे एक टैंकर से टकरा गई, जिससे तीनों युवक घायल हो गए। उन्हें  एम्बुलैंस द्वारा उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगवाईं ले जाया गया। पुलिस ने जब मौके पर जांच शुरू की तो कार में रखे बैग से 790 ग्राम चरस बरामद हुई। तीनों आरोपी छात्र बताए जा रहे हैं जोकि मनाली घूमने गए हुए थे। डी.एस.पी. मंडी हितेश लखनपाल ने कहा कि आरोपियों से इस बात की पूछताछ की जा रही है कि वे चरस की खेप कहां से लेकर आए थे और कहां लेकर जा रहे थे।