जब आग लगने से राख हुए 5 घर

Tuesday, Jun 06, 2017 - 01:32 AM (IST)

मंडी/बरोट : चौहार घाटी के लपास गांव में आग से सोमवार देर शाम 5 घर राख हो गए। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन सूचना मिलते ही लोग आग बुझाने में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि आग लगने से गांव के रामनाथ, प्रकाश, बणू राम, बलि राम व पोशु के 3 मंजिला लकड़ी के मकान पूरी तरह जल गए हैं जिससे पांचों परिवारों को लाखों का नुक्सान हुआ है। पंचायत प्रधान लपास शांता ठाकुर ने कहा कि सभी परिवार दलित और गरीब हैं और आग लगने से बेघर हो गए हैं। उन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है, वहीं सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार कृष्ण चंद मौके पर पहुंच गए हैं और प्रभावितों को 1-1 हजार रुपए की फौरी राहत राशि सौंप दी है। इधर, जिला के चैलचौक में रविवार देर शाम को चलती नैनो कार में अचानक लगी आग से चपेट में आए जंगल की आग बेकाबू हो गई है। सुंदरनगर से सोमवार देर रात अग्निशमन दस्ता और होमगार्ड जवान मौके के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि जंगल की इस आग से लोगों के रिहायशी मकानों को खतरा पैदा हो गया है। लोग जान जोखिम में डालकर आग बुझाने में लगे हुए हैं।