नशीले कैप्सूलों सहित मंड का ड्रग सप्लायर काबू, लाखों मिलीलीटर कच्ची शराब भी बहाई

Friday, Mar 03, 2017 - 10:44 PM (IST)

ठाकुरद्वारा (हाजीपुर)(जोशी): ठाकुरद्वारा पुलिस ने शुक्रवार को भारी संख्या में नशीले कैप्सूलों सहित एक व्यक्ति को पकड़ा है। वहीं मंड में लाखों मिलीलीटर कच्ची शराब भी नष्ट की है। पहले मामले में ठाकुरद्वारा पुलिस एक व्यक्ति को 165 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल सहित पकड़ा। पकड़े गए आरोपी की पहचान हरदीप सिंह निवासी मलकाना पुलिस स्टेशन इंदौरा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार वह मंड क्षेत्र का ड्रग सप्लायर बताया जा रहा है। एस.पी. कांगड़ा संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इंदौरा के मंड क्षेत्र का एक व्यक्ति अवैध रूप से नशीले कैप्सूलों की तस्करी का धंधा करता है। शुक्रवार को पुलिस टीम गश्त कर रही थी तो आरोपी पुुलिस को देखकर भागने लगा जिस पुलिस ने उसे दबोच लिया तथा तलाशी के दौरान उसकेे  कब्जे से 165 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद किए। पुलिस ने नशीले कैप्सूलों को कब्जे में लेकर युवक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। 

लाखों मिलीलीटर कच्ची शराब नष्ट की
दूसरे मामले में पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारियों पर नुकेल कसने के लिए चौकी ठाकुरद्वारा के अधीन आते गांवों मीलवां, उलैहडिय़ां, बसंतपुर, गगवाल, खानपुर, ठाकुरद्वारा, बरोटा व राल में छापामारी कर लाखों मिलीलीटर अवैध कच्ची शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया। एस.पी. कांगड़ा संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मंड क्षेत्र में शराब माफिया फिर से सक्रिय हो रहा है, जिस पर थाना प्रभारी इंदौरा के नेतृत्व में ठाकुरद्वारा पुलिस चौकी प्रभारी व स्पैशल पुलिस फोर्स सहित मंड क्षेत्र के उक्त गांवों में छापामारी की गई। पुलिस के आने की सूचना मिलने पर नशा कारोबारी मौके पर कच्ची शराब के जखीरे को छोड़कर फरार हो गए। इस दौरान पुलिस ने हजारों मिलीलीटर क्षमता वाले पॉलीबैग्स को मौके पर ही नष्ट कर दिया तथा शराब तैयार करने के लिए बनाई गई भट्ठियों को भी तहस-नहस कर दिया।