मनालसू की लहरों में रिवर क्रॉसिंग का रोमांच उठा रहे सैलानी

Monday, May 15, 2017 - 01:00 PM (IST)

मनाली: देश-विदेश से मनाली आ रहे सैलानियों का पर्यटन नगरी में हुजूम उमड़ पड़ा है। शहर के साथ बहते मनालसू नाले की लहरों में सैलानी रिवर क्रॉसिंग का रोमांच कर रह हैं। पर्यटन विभाग ने रिवर क्रॉसिंग के लिए मनालसू नाले को चिन्हित किया है। बताया जा रहा है कि इस नाले के अलावा बाकी सभी रिवर क्रॉसिंग स्थानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसी नाले में सुरक्षित क्रॉसिंग होने के चलते इन दिनों पर्यटकों की यहां चहलकदमी बढ़ी है। अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त स्थानीय दर्जनों युवा रिवर क्रॉसिंग के व्यवसाय को अंजाम दे रहे हैं।


पर्यटकों को करवाई जा रही रिवर क्रॉसिंग
इन दिनों स्कूल ग्रुपों ने मनाली का रुख किया है। उन्होंने बताया कि इस नाले में पर्यटकों को सुरक्षित रिवर क्रॉसिंग करवाई जा रही है। स्थानीय पंचायत प्रधान मोनिका भारती ने कहा कि ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं। पंचायत स्वच्छता को लेकर गंभीर है तथा समय-समय पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है ताकि पर्यटक साफ-सुथरी मनाली में घूमने का आनंद उठा सकें। ब्यास की तेज जलधारा को देखते हुए यहां रिवर क्रॉसिंग पर प्रतिबंध लगाया गया है। विभाग समय-समय पर निरीक्षण कर रहा है। अनियमितता पाए जाने पर साहसिक गतिविधियां चलाने वालों के लाइसैंस रद्द कर दिए जाएंगे।