बर्फ के बीच मौज-मस्ती के साथ बर्फबारी का इंतजार

Saturday, Jan 20, 2024 - 07:11 PM (IST)

मनाली (प्रेम): बर्फ हर किसी को लुभाती है और बर्फ देखने के लिए लोग सैंकड़ों किलोमीटर दूर पहुंच जाते हैं। कुल्लू-मनाली व लाहौल की वादियां ऐसी हैं कि यहां पर गर्मियों के मौसम में भी बर्फ देखने को मिलती है। पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद अभी तक लाहौल के सिस्सू, कोकसर व रोहतांग सहित अन्य क्षेत्रों में बर्फ की परत जमी हुई है। यही परत पर्यटकों को इन इलाकों की ओर खींच रही है। पर्यटक यहां आकर बर्फ के बीच डी.जे. लगाकर डांस कर रहे हैं। कई पर्यटक बर्फ के बीच काफी ऊपर तक पगडंडियों में जा रहे हैं और मौज-मस्ती कर रहे हैं। इसी मौज-मस्ती के बीच अभी सभी को और हिमपात का इंतजार है। हालांकि इन दिनों सैलानियों की आमद कुछ कम हुई है, लेकिन बर्फबारी होती है तो सैलानी फिर से कुल्लू-मनाली और लाहौल की तरफ उमड़ेंगे। अटल टनल बनने के बाद सैलानियों को अब सीधे सिस्सू व कोकसर पहुंचकर बर्फ मिल रही है। पहले मढ़ी गुलाबा होते हुए रोहतांग की तरफ जाना पड़ता था और सड़क भी तंग थी व सफर भी लंबा था। टनल बनने के बाद अब वह समस्या नहीं रही। डी.एस.पी. के.डी. शर्मा ने कहा कि बर्फबारी कभी भी हो सकती है। उसके बाद पर्यटकों को उस जगह से आगे नहीं जाने दिया जाएगा, जहां से आगे सफर में खतरा होगा।

 

Content Writer

Kuldeep