Kullu: मनाली-लेह सहित दारचा-जांस्कर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू

punjabkesari.in Sunday, Sep 01, 2024 - 10:41 PM (IST)

मनाली (सोनू): मनाली-लेह सहित दारचा-जांस्कर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू है, जिसके चलते रविवार को 300 से अधिक पर्यटक वाहन लेह से मनाली आए, जबकि 200 से अधिक वाहन लेह व जांस्कर की ओर रवाना हुए। शिंकुला दर्रे में भी वाहनों की आवाजाही सुचारू रही। दूसरी ओर स्पीति के लोसर में क्षतिग्रस्त चिचोंग पुल का कार्य भी युद्ध स्तर पर जारी है। बीआरओ फिलहाल कलवर्ट निर्माण का कार्य कर रहा है, जिससे यहां वैकल्पिक आवाजाही की सुविधा शुरू हो सकेगी। काजा-लोसर के लिए यातायात को फिलहाल क्योटो पुल से होकर डायवर्ट किया गया है।

लाहौल घाटी के काडू नाले में भूस्खलन से दिक्कत बरकरार है, हालांकि बीआरओ ने शनिवार को सड़क बहाल कर दी है लेकिन बार-बार हो रहे भूस्खलन से दिक्कत बरकरार है। पिछले कुछ दिनों से दर्रों में हो रहे हिमपात से मौसम भी ठंडा हो गया है। बीआरओ कमांडर कर्नल गौरव ने बताया कि मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू है। उन्होंने बताया कि काडू नाले के पास भूस्खलन से दिक्कत बढ़ी है, लेकिन ट्रैफिक सुचारू रखने के यथासंभव प्रयास किए जा रहे हैं। विधायक लाहौल-स्पीति अनुराधा राणा ने बताया कि बीआरओ चिचोंग में कलवर्ट का निर्माण कर रहा है। जल्द ही कलवर्ट तैयार हो जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News