रोहतांग दर्रे सहित अटल टनल के दोनों छोर पर भारी हिमपात

Monday, Dec 28, 2020 - 10:53 PM (IST)

मनाली: मनाली व लाहौल घाटी की पहाडिय़ों पर भारी बर्फबारी हुई है। रोहतांग दर्रे सहित अटल टनल के दोनों छोर पर बर्फबारी होने से केलांग का मनाली से संपर्क कटा हुआ है। बी.आर.ओ. सुबह से इस सड़क को बहाल करने में जुट गया है। लाहौल-स्पीति व कुल्लू के समस्त पहाड़ बर्फ  से लद गए हैं। रविवार शाम से रोहतांग दर्रे में बर्फबारी हो रही है। यहां अब तक डेढ़ फुट बर्फ  पड़ चुकी है। राहनीनाला, मढ़ी, ब्यासनाला, राहलाफाल, गुलाबा, सोलंग व कोठी पर्यटन स्थलों में भी बर्फ  की मोटी चादर बिछ गई है। रोहतांग सहित राहनीनाला, मढ़ी व धुंधी की पहाडिय़ों पर भारी बर्फबारी हुई है। रोहतांग दर्रा पहले ही वाहनों के लिए अवरुद्ध हो गया है, जबकि अटल टनल से भी वाहनों की आवाजाही फिलहाल बंद कर दी गई है। मनाली के सोलंग व कोठी गांव में भारी हिमपात हुआ है। लाहौल के पहाड़ों में हल्की बर्फबारी हुई है। घाटी की सड़कों में ट्रैफिक सुचारू है। बारालाचा दर्रे सहित शिंकुला, कुंजम, लेडी आफ  केलांग सहित कोकसर, सिस्सू, गोंधला, दारचा, जिस्पा, नैनगार व मयाड़ घाटी में भारी बर्फबारी हुई है।

Kuldeep