मनाली पुलिस की बड़ी कामयाबी, करोड़ों के नशीले पदार्थों सहित 2 विदेशी गिरफ्तार

Wednesday, Oct 25, 2017 - 08:31 PM (IST)

मनाली: धरोहर गांव नग्गर में चल रहे नशे के कारोबार का पतलीकूहल पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 2 विदेशियों से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ पकडऩे में कामयाबी हासिल की है। विदेशियों से 15 ग्राम हैरोइन और 1 किलो 7 ग्राम एम.डी.एम. व 50 कैप्सूल कोकीन बरामद की है, साथ ही 65,000 रुपए की नकदी भी मौके से बरामद हुई है। मामले की जानकारी देते हुए डी.एस.पी. मनाली पुनीत रघु ने बताया कि पुलिस ने एलोन जोनकर पुत्र एडयूर्ट (46) आर.ओ. फ्रांसिसको कैलिफोर्निया यू.एस.ए. तथा वोलिरिवो पुत्री दनीतरीइवना (22) आर.ओ. मैक्सिको रूस को एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। 

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करोड़ों की कीमत
उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नग्गर के छनाल्टी गांव में रह रहे विदेशी नशे का कारोबार करते है। मंगलवार को पतलीकूहल चौकी प्रभारी दया राम, ओम प्रकाश और डोलमा ने नग्गर प्रधान व वार्ड पंच को साथ लेकर उनके घर छापामारी कर नशीले पदार्थ बरामद किए। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इन नशीले पदार्थों की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। गिरफ्तार दोनों विदेशियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है। डी.एस.पी. ने कहा कि नशे के कारोबारियों पर मनाली पुलिस द्वारा धरपकड़ अभियान जारी रहेगा। बता दें कि पिछले साल भी पुलिस ने नग्गर से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए थे।