मनाली के कोठी गांव में बादल फटने को लेकर मॉक ड्रिल

Saturday, Aug 26, 2017 - 02:07 PM (IST)

मनाली: मनाली के कोठी गांव के निकट बादल फटने की स्थिति में व्यावहारिक तौर से निपटने का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर एस.डी.एम. मनाली हेमराज बैरवा ने बताया कि मॉक ड्रिल के माध्यम से दर्शाने का प्रयास किया गया कि अगर रात के समय बादल फटने की स्थिति पैदा होती है तो उससे बचाव के लिए क्या किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि मॉक ड्रिल में चलाए गए बचाव कार्य में विभिन्न सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और बचाव कार्य के दौरान कोठी नाले से निकाले गए लोगों में एक साधारण रूप से जख्मी और 5 गंभीर रूप से घायलों को फर्स्ट एड के बाद 108 एम्बुलैंस में अस्पताल के लिए रवाना किया गया। 


इस मॉक ड्रिल में स्थानीय लोगों की कम उपस्थिति देखने को मिली 
उन्होंने बताया कि बादल फटने की सूचना 1077, 100 और 108 फोन नंबरों पर दी गई। सूचना पाकर आई.पी.एच., पुलिस और मैडीकल की टीमें आशानुरूप तुरंत घटना स्थल पर पहुंचीं, जबकि स्थानीय लोगों की इस मॉक ड्रिल में कम उपस्थिति देखने को मिली। इस अवसर पर डी.एस.पी. मनाली पुनीत रघु, आई.पी.एच. एस.डी.ओ. योगेश कपूर, स्वास्थ्य विभाग से डा. नेगी, अग्निशमन विभाग से कमल स्वरूप, लोक निर्माण विभाग और अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंधित खेल संस्थान के वरिष्ठ प्रशिक्षक कंवर अपने सहयोगियों सहित मौजूद रहे।