राष्ट्रीय स्कीइंग बोर्ड में हिमाचल ने 3 स्वर्ण पदक, एक सिल्वर व एक ब्रॉन्ज मैडल झटका

punjabkesari.in Monday, Feb 08, 2021 - 11:56 PM (IST)

मनाली: स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड की नैशनल चैम्पियनशिप में हिमाचल की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3 स्वर्ण पदक, एक सिल्वर व एक ब्रॉन्ज पदक हासिल किया है। गुलमर्ग में चल रही स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड चैम्पियनशिप के पहले दिन हिमाचल की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर बढ़त बना ली है। इस चैम्पियनशिप में आर्मी सहित एच.पी.डब्ल्यू.जी.ए., आर्मी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, दिल्ली स्की एसोसिएशन, जम्मू एंड कश्मीर टीम व उत्तराखंड की टीमें भाग ले रही हैं। हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लुद्दर ठाकुर ने बताया कि पहले दिन अल्पाइन स्कीइंग प्रतियोगिता में अंडर-21 वर्ग में अभिषेक ठाकुर ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। इसी प्रतियोगिता में लड़कियों के वर्ग में विपाशा ठाकुर ने स्वर्ण पदक जीता है। अंडर-18 में राहुल ठाकुर ने स्वर्ण पदक हासिल किया है, जबकि प्रांशु ठाकुर ने ब्रॉन्ज पदक हासिल किया है। इसी प्रतियोगिता में लड़कियों के वर्ग में पलक ठाकुर ने सिल्वर मैडल हासिल किया है। हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने हिमाचल टीम के खिलाडिय़ों सहित हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लद्दर ठाकुर को बधाई दी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News