भू-स्खनल से 17 मील में पर्यटक वाहन दुर्घटनाग्रस्त

Friday, Jun 15, 2018 - 09:45 PM (IST)

 मनाली  (सोनू) : कुल्लू-मनाली नैशनल हाईवे के 17 मील में भू-स्खलन होने से एक पर्यटक वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया है। भारी बारिश के चलते हुए भू-स्खलन से हालांकि जानी नुक्सान नहीं हुआ है लेकिन (नं.-एच.पी. 01 के 4959) पर्यटक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।

भू-स्खनल से मनाली-कुल्लू नैशनल हाईवे 1 घंटा बंद रहा
क्षतिग्रस्त वाहन कुल्लू से मनाली आ रहा था। जब यह हादसा हुआ उस समय चालक सहित पर्यटक गाड़ी में नहीं थे। भारी बारिश के कारण भू-स्खलन हो गया और गाड़ी उसकी चपेट में आ गई। 17 मील के पास आए भू-स्खनल से मनाली-कुल्लू नैशनल हाईवे 1 घंटा बंद रहा। बारिश थमने के बाद ही मार्ग बहाल हुआ और सैलानी अपने गंतव्य तक पहुंच पाए

वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी
एस.डी.एम. मनाली रमन घरसंगी ने कहा कि सैलानियों को यथासम्भव सुविधाएं दी जा रही हंै। उन्होंने कहा कि मनाली कुल्लू मार्ग को बहाल कर दिया गया है। इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी गई है।

Kuldeep