BRO ने 2 दिन में हटाई बारालाचा दर्रे से बर्फ, सेना के वाहनों के लिए मनाली-लेह मार्ग बहाल

Tuesday, Nov 03, 2020 - 08:36 PM (IST)

मनाली (सोनू): सीमा सड़क संगठन ने बारालाचा दर्रे को बहाल कर 2 दिनों के भीतर लेह को मनाली से जोड़ दिया है। बारालाचा दर्रे सहित जिंगजिंगबार, पतसेऊ, भरतपुर सिटी, तांगलंग ला व लाचुंगला से भी बीआरओ ने 2 दिन के भीतर सड़क से बर्फ को हटाने में सफलता पाई है। सेना के वाहनों की आवाजाही को देखते हुए बीआरओ ने भी गंभीरता दिखाई है। बारालाचा दर्रे से अधिक बीआरओ को रोहतांग से निपटना पड़ता था लेकिन अटल टनल ने बीआरओ की राह अब आसान कर दी है। बीआरओ ने अब सारी मशीनरी दारचा-सरचू के बीच लगा दी है।

हालांकि अभी सभी वाहनों के लिए सफर सुरक्षित नहीं है। फोर व्हील ड्राइव वाहन इस मार्ग पर सरपट दौडऩे लगे हैं। सेना के सभी वाहनों के टायर में चेन लगी होने के कारण उनकी आवाजाही आसानी से ही रही है। शनिवार को लेह से मनाली आ रहे पर्यटक भी सरचू में फंस गए थे जिन्हें बीआरओ की मदद से रविवार को ही मनाली पहुंचा दिया गया है। यह जानकारी बीआरओ के कमांडर कर्नल उमा शंकर ने दी।

Vijay