बेटी की परीक्षा के लिए पिता ने बर्फ में बनाया 4 किलोमीटर रास्ता

Monday, Mar 04, 2024 - 07:06 PM (IST)

मनाली (सोनू): 12वीं में पढ़ने वाली खंगसर की ऋषिका की मंजिल में 4 फुट बर्फ की मोटी परत और 4 किलोमीटर सफर भी बाधा नहीं बन पाई। एक ओर पेपर की चिंता तो दूसरी ओर बर्फ की मोटी परत। बेटी को चिंता में पड़े देख पिता रमेश ने उन्हें समय पर घर से निकलने को कहा। आगे-आगे पिता व पीछे-पीछे बेटी ने एक-दूसरे के सहारे बर्फ से ढके 4 किलोमीटर सफर को पार कर लिया। 3 दिन से लगातार हिमपात का क्रम जारी रहने से लाहौल घाटी में एक घर से दूसरे घर में पहुंचना चुनौती बना हुआ है। हालांकि 4 दिन बाद सोमवार को धूप खिली जिससे कुछ राहत मिली लेकिन ग्रामीणों को 4 फुट बर्फ की मोटी परत पर रास्ता बनाने में भारी दिक्कत हुई। ऋषिका के पिता ने बताया कि 4 फुट बर्फ की मोटी परत देख वह भी चिंता में पड़ गए थे, लेकिन हिम्म्मत से काम लेते हुए रास्ता बनाया और बेटी को उसकी मंजिल तक पहुंचाया। उन्होंने बताया कि लगातार हिमपात का क्रम जारी रहा है। खंगसर गांव के रास्ते 4 फुट बर्फ से ढक गए हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को धूप निकलने से लाहौल घाटी में लोगों ने राहत की सांस ली है। घाटी के लोगों को बिजली-पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

 

Content Writer

Kuldeep