मनाली-दिल्ली वाॅल्वो बस पर बदमाशों ने किया हमला, 40 लोगों की अटकी सांसें

Saturday, Aug 19, 2017 - 11:31 AM (IST)

सुंदरनगर: मनाली-दिल्ली वॉल्वो बस पर हमले का मामला सामने आया है। हमले के दौरान बस में 40 के करीब पर्यटक सवार थे। इनमें से एक पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गया है। दरअसल घटना देर रात की है। जब हिमाचल प्रदेश वॉल्वो बस एसोसिएशन की पर्यटकों के एक ग्रुप से भरी चामुंडा ट्रैवल बस डीएल1पीडी-0394 मनाली से दिल्ली जा रही थी। जब वह नेरचैक के पास नवनिर्मित फोरलेन बाईपास से गुजर रही थी, तो सड़क किनारे खडी काले रंगे की कार सवारों ने बस पर पत्थर फैंकने शुरू कर दिए, जब ड्राइवर ने बीच सड़क पर बस रोक कर उनका विरोध किया तो वह मंडी की और कार लेकर फरार हो गए। 


हादसे में बाल-बाल बचा चालक
इसके बाद जब बस सुंदरनगर बीएसएल जलाशय से आगे नैशनल हाईवे-21 से गुजर रही थी तभी सड़क के ऊपर की तरफ स्तिथ जलाशय किनारे से बस पर पत्थरों की बौछार शुरू हो गई, जिससे चालक के पीछे की और बस के दो शीशे टूट गए। गनीमत यह रही कि बस चालक इस हादसे में बाल-बाल बच गया अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं मामले की जानकारी देते हुए सुंदरनगर के डेहर निवासी चालक हुकमचंद ने बताया कि अचानक हुए हमले से वॉल्वो बस में सवार पर्यटक बुरी तरह घबरा गए।