Kullu: चिट्टे के साथ पंजाब का युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 10:33 PM (IST)

मनाली (संजीव जैन): मनाली पुलिस टीम ने मनाली में पंजाब के युवक से 44.920 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपित की पहचान संदीप सिंह (26), निवासी जिला कपूरथला, पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नियमानुसार एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस टीम ने मनाली न्यायालय परिसर के पीछे गोंपा रोड स्थित एक मकान में दबिश दी। जहां युवक किराए पर कमरा लेकर रह रहा था।
इस दबिश के दौरान युवक के कब्जे से 44.920 ग्राम चिट्टा (हैरोइन) बरामद की गई। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 के तहत अभियोग पंजीकृत करके आरोपित को हिरासत में ले लिया है और नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है।