बारालाचा दर्रे में आधा फुट हिमपात, मनाली-लेह मार्ग बंद

Monday, Sep 30, 2019 - 07:16 PM (IST)

मनाली, (सोनू): बारालाचा दर्रे में आधा फुट हिमपात होने से मनाली-लेह मार्ग अवरुद्ध हो गया है। बर्फबारी से सरचू और दारचा के बीच दर्जनों वाहन फंसे होने की सूचना है। लेह से मनाली की ओर आ रहे अधिकतर वाहन सरचू में फंस गए हैं जबकि लाहौल से लेह जाने वाले वाहन भी दारचा व जिंगजिंग बार में रुके हुए हैं। दूसरी ओर शिंकुला जोत में बर्फबारी होने से लेह की जांस्कर घाटी का भी लाहौल घाटी से सम्पर्क कट गया है। यह मार्ग इसी साल बी.आर.ओ. ने बनाकर तैयार किया है। शिंकुला दर्रे में भी 6 इंच से अधिक बर्फ  गिरी है। शनिवार व रविवार को हुई बर्फबारी से मनाली-सरचू मार्ग सहित मनाली-जांस्कर मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है। रोहतांग दर्रे में हल्की बर्फबारी हुई है जिससे वाहनों की आवाजाही सुचारू है। कुंजुंम दर्रे में भी बर्फबारी होने से मनाली-काजा मार्ग में वाहन चालकों की दिक्कतें बढ़ी हैं। ताजा बर्फबारी से लाहौल-स्पीति सहित कुल्लू-मनाली के पहाड़ चमक उठे हैं। 4 दिन से लगातार हो रही बर्फबारी से पहाड़ों ने बर्फ  की चांदी का श्रृंगार कर लिया है। बर्फबारी से मंदे चल रहे पर्यटन कारोबार को भी संजीवनी मिलने की उम्मीद जगी है। दशहरा सीजन को लेकर पर्यटन नगरी तैयार है। कुल्लू-मनाली में अब पर्यटकों की आमद देखने को मिल सकती है।

लोग अब मौसम देखकर ही शिंकुला व बारालाचा दर्रा आर-पार करें

रोहतांग दर्रे सहित राहनीनाला, मढ़ी सहित धुंधी जोत, पतालसू जोत, इंद्र किला, लद्दाखी पीक, सैवन सिस्टर पीक, हनुमान टिब्बा मकरवेद व शिकरवेद की पहाडिय़ों, भृगु व दशौहर की पहाडिय़ों सहित सभी धौलाधार की पहाडिय़ों, बारालाचा दर्रे सहित जिंगजिंग बार, दारचा की पहाडिय़ों, मयाड़ घाटी, घेपन पीक, लेडी ऑफ  केलांग, कुंजुंम जोत, दारचा की पहाडिय़ों, शिला पीक, बड़ा व छोटा शिंगरी ग्लेशियर, नीलकंठ जोत, कुंजुंम दर्रे सहित स्पीति घाटी की समस्त ऊंची चोटियों में हिमपात हुआ है। डी.सी. लाहौल-स्पीति के.के. सरोच ने बताया कि सर्दियां शुरू हो गई हैं। लोग अब मौसम देखकर ही शिंकुला व बारालाचा दर्रा आर-पार करें। बी.आर.ओ. कमांडर उमाशंकर ने बताया कि मार्ग रविवार तक खुला था। रविवार रात को बारालाचा दर्रे में बर्फबारी होने से मार्ग बंद हुआ है। मार्ग बहाली का कार्य शुरू कर दिया गया है।

Kuldeep