Watch Pics: मनाली से चली HRTC की वोल्वो बस के साथ भयानक हादसा, 2 की मौत

Wednesday, Nov 15, 2017 - 04:26 PM (IST)

मनाली: गिरते तापमान और बढ़ती सर्दी से हादसों का ग्राफ काफी बढ़ने लगा है। ऐसे में हाइवे पर खराब हुए खड़े वाहन और धीमी गति से चलते वाहन हादसों का कारण बन रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा अंबाला सिटी में जंडली पुल पर हो गया, जहां मनाली से दिल्ली जा रही कुल्लू डिपो की वोल्वो बस धीमी गति से चल रहे ट्रक से जा टकराई। 


ट्रक हाइवे की रेलिंग को तोड़ते हुए सड़क के दूसरी ओर पलटा 
हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद बस के परखच्चे तक उड़ गए और ट्रक हाइवे की रेलिंग को तोड़ते हुए सड़क के दूसरी ओर जा पलटा, जिसमें उसके सारे पहिए भी अलग बिखर गए। इसी दौरान बस का ड्राइवर हीरालाल स्टेयरिंग और बस की टूटी बॉडी के बीच मे फंस गया। 


हादसे में 2 लोगों की मौत
इस हादसे में बस चालक सहित बस में सवार एक लड़की की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है व हादसे की छानबीन में जुटी हुई है। हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया। मौके पर बलदेव नगर थाना और ट्रैफिक पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। क्रेन की मदद से बस और पलटे हुए ट्रक को हाइवे से हटवाकर जाम खुलवाते हुए यातयात को बहाल करवाया। पुलिस का मानना है कि हादसा कोहरे या ड्राइवर को नींद आने की वजह से यह हादसा हुआ है।