अटल टनल रोहतांग रात 9 से सुबह 6 बजे तक बंद

Monday, Oct 12, 2020 - 06:49 PM (IST)

मनाली: देश-विदेश से मनाली आ रहे पर्यटकों के लिए जरूरी सूचना है। अटल टनल रोहतांग में अब रात के समय सफर नहीं कर पाएंगे। बीआरओ ने बिजली की लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया है, जिसके चलते अब रात 9 से सुबह 6 बजे तक कोई भी वाहन टनल आर-पार नहीं कर सकेगा। बीआरओ ने सैलानियों सहित स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि निर्धारित समय के बीच टनल आर-पार करने की कोशिश न करें। बीआरओ ने जिला लाहौल-स्पीति व कुल्लू पुलिस को भी इस बारे सूचित कर दिया है। बिजली की लाइन रोहतांग दर्रे से होकर लाहौल गई है, लेकिन सॢदयों में बर्फबारी के चलते घाटी में अधिकतर समय बिजली गुल रहती थी। अब बिजली की लाइन अटल टनल से होकर जाएगी तो सर्दियों में भी घाटी के लोगों को अंधेरे में नहीं रहना पड़ेगा। बीआरओ चीफ  इंजीनियर केपी पुरुशोथमन ने बताया कि 33 केवी बिजली की लाइन बिछाने का कार्य शुरू होने के चलते यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि अटल टनल रोहतांग रात 9 से सुबह 6 बजे तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगी।

Kuldeep