21 जनवरी तक भारी बर्फबारी की संभावना

punjabkesari.in Monday, Jan 17, 2022 - 06:03 PM (IST)

मनाली: मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। मौसम के करवट बदलते ही रोहतांग सहित शिंकुला, बारालाचा व समस्त चोटियों में बर्फ  के फाहे गिरने का क्रम शुरू हो गया है, जिससे तापमान में भी गिरावट आ गई है। गत 9 जनवरी को मनाली सहित लाहौल की समस्त घाटी में भारी बर्फबारी हुई थी, तब से लेकर अभी तक मौसम साफ  चल रहा था, लेकिन सोमवार को लाहौल सहित मनाली में फिर से बर्फबारी की संभावना बढ़ गई है। मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए लाहौल-स्पीति प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर दी है। प्रशासन ने समस्त पंचायत प्रतिनिधियों, होटल व होम स्टे संचालकों, ट्रैकिंग से जुड़े कारोबारियों और सामाजिक संगठनों को सचेत कर दिया है कि 21 जनवरी तक भारी बर्फबारी की संभावना है। जरूरत पडऩे पर ही यात्रा करें।

 दूसरी ओर इस बार बी.आर.ओ. केलांग को मनाली से जोडऩे का भरसक प्रयास कर रहा है। 2-4 दिनों को छोड़कर बी.आर.ओ. ने केलांग-मनाली मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू रखी है। सोमवार को बी.आर.ओ. की टीम ने पलचान से सोलंगनाला व सोलंगनाला से धुंधी अटल टनल के साऊथ पोर्टल तक सड़क किनारे लगे बर्फ  के ढेरों को हटाया। पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि मनाली-केलांग मार्ग की बहाली मौसम की परिस्थितियों पर निर्भर रहेगी। उन्होंने मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए 21 तक सभी को सतर्क रहने को कहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News