मनाली में Winter Carnival 2 जनवरी से

Monday, Dec 05, 2016 - 01:11 AM (IST)

शिमला: राष्ट्रीय शरदोत्सव 2017 विंटर कार्निवाल मनाली का आयोजन 2 से 6 जनवरी तक पर्यटन नगरी मनाली में किया जाएगा। 5 दिवसीय इस शरदोत्सव में पारंपरिक हिमाचली लोक नृत्यों के अलावा कार्निवाल परेड, पारंपरिक वेशभूषा व महिला आभूषण प्रतियोगिता सहित शरद सुंदरी, वॉयस ऑफ कार्निवाल, शास्त्रीय नृत्य, केश क्वीन, पुरुष व्यक्तित्व, स्ट्रीट डांस, फिल्म डांस, महिला रस्साकशी, मेहंदी, रंगोली व बेबी शो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। 

मनाली विंटर काॢनवाल के मुख्य आकर्षण विंटर क्वीन, वॉयस ऑफ कार्निवाल तथा पुरुष व्यक्तित्व मिस्टर पर्सनैलिटी के चयन के लिए हिमाचल प्रदेश में ऑडीशन करवाया जाएगा। सुंदरनगर में 11 दिसम्बर, 16 दिसम्बर को शिमला व 18 दिसम्बर को कांगड़ा के अलावा 14 दिसम्बर को चंडीगढ़ के पंजाब कला भवन सैक्टर 16 बी में ऑडीशन करवाए जाएंगे। विंटर क्वीन पर्सनैलिटी में भाग लेने वाली प्रतिभागियों के लिए 16 से 25 वर्ष आयु सीमा तय की गई है। इसके साथ ही वॉयस ऑफ कार्निवाल एकल गायन के लिए आयु सीमा 16 से 35 वर्ष तय की गई है। सौंदर्य प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों की ऊंचाई 5 फुट 2 इंच होनी चाहिए।

विंटर क्वीन को मिलेंगे 1 लाख रुपए 
विंटर क्वीन, वॉयस ऑफ कार्निवाल एवं मिस्टर पर्सनैलिटी के चयनित प्रतिभागियों के ठहरने व खाने का प्रबंध 1 से 6 जनवरी तक मनाली आयोजन समिति द्वारा किया जाएगा। प्रत्येक इवैंट के लिए प्रवेश शुल्क 1000 रुपए होगा। विंटर क्वीन के लिए 1 लाख रुपए पुरस्कार राशि रखी गई है। दूसरा पुरस्कार 50 हजार तथा तीसरा पुरस्कार 30 हजार रुपए रखा गया है। वॉयस ऑफ कार्निवाल एवं मिस्टर पर्सनैलिटी के लिए विजेता टीम को 50 हजार रुपए, द्वितीय 30 हजार रुपए व तृतीय पुरस्कार 20 हजार रुपए रखा गया है।