मनाली का यह ‘गबरू’ फिर बना रफ्तार का बादशाह, 11वीं रैड डी हिमालया रैली में रचा इतिहास

Friday, Oct 13, 2017 - 08:20 PM (IST)

मनाली: पर्यटन नगरी मनाली के सुरेश राणा एक बार फिर रफ्तार के बादशाह बन गए हैं। सुरेश ने 11वीं रैड दी हिमालया रैली का खिताब 57 मिनट से अपने नाम कर इतिहास रचा है। रैली के 5वें दिन कारगिल से पेन्सिला और पेन्सिला से करगिल के बीच सुरेश राणा ने 35 मिनट की बढ़त ली थी लेकिन वीरवार को अंतिम दिन कारगिल से लेह के बीच आयोजित रैली में सुरेश ने 57 मिनट की रिकार्ड तोड़ बढ़त बनाते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है। संजय राजदान दूसरे जबकि संजय अग्रवाल तीसरे स्थान पर रहे हैं। बाइक कैटेगरी में अब्दुल बहिद ने बाजी मारी जबकि आर. नटराज दूसरे स्थान पर और राजेन्द्र तीसरे स्थान पर रहे। शनिवार को सीमावर्ती क्षेत्र लेह की वादियों में सम्मान समारोह आयोजित होगा, जहां इन लोगों को सम्मानित किया जाएगा। 

8 अक्तूबर को शुरू हुई थी रैली
रैली 8 अक्तूबर को शुरू हुई थी और 110 टीमों के 170 प्रतिभागी भाग ले रहे थे लेकिन 22 प्रतिभागी ही अंतिम चरण में पहुंच पाए। राणा एक बार फिर रफ्तार के बादशाह बने हैं। 10 महिलाएं भी इस प्रतियोगिता में शामिल थीं, जिनमें से 4 ही अंतिम चरण तक पहुंच पाईं, जिससे उनके प्रशंसकों में खुशी का माहौल है। राणा के नविकेटर पी.वी. मूॢत ने बताया कि उन्होंने 57 मिनट की बढ़त से यह खिताब जीत लिया है। उन्होंने कहा कि सभी 7 दिनों में उन्होंने बुलंद हौसलों के साथ बढ़त को जारी रखा और अंत में विजय पा ली। रैड डी हिमालया रैली के मुख्य वक्ता मनजीत भल्ला ने बताया कि रैली सफलतापूर्वक संपन्न हो गई है।