रोहतांग दर्रे ने फिर ओढ़ी चांदी की चादर

Monday, Sep 11, 2017 - 09:13 PM (IST)

मनाली : अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल रोहतांग दर्रे ने बर्फ की सफेद चांदी की चादर ओढ़ ली है। दर्रे पर सीजन की पहली बर्फबारी होने से पर्यटन नगरी में ठंड का आगाज हो गया है। सभी चोटियों में हिमपात होने से मनाली में ठंड बढ़ गई है। पिछले 2-3 दिनों से हो रही बारिश के चलते मनाली का तापमान 10 डिग्री तक पहुंच गया है जबकि पहाडिय़ों में तापमान शून्य तक पहुंचने लगा है। पर्यटन नगरी मनाली की आसपास की चोटियों फ्रैंडशिप पीक, शिक्रवे, हनुमान टिब्बा, लद्धाखी पीक, मनाली पीक, भृगु तुंग, हामटा जोत, शिरधन तुंग व सेवन सिस्टर पीक सहित अन्य क्षेत्रों में भी हल्की बर्फबारी हुई है। एस.डी.एम. मनाली हेमराज बैरवा ने ट्रकिंग करवाने वाले मनाली के सभी ट्रैवल एजैंटों से अनुरोध किया है कि मौसम को देखते हुए ही ट्रकिंग के लिए जाने वाले ग्रुपों को भेजा जाए। होटल एसोसिएशन मनाली के चेयरमैन डोले राम, मनाली के प्रसिद्ध पर्यटन व्यवसायी मेहर चन्द ठाकुर, सुशील, अजय शर्मा व मनोज कुमार के अनुसार मनाली के ऊंचे क्षेत्रों में हो रही हल्की बर्फबारी पर्यटन व्यवसाय के लिए अच्छी खबर है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगर मौसम का मिजाज ऐसा ही रहा तो दशहरे पर पर्यटन सीजन में पर्यटकों को रोहतांग में भरपूर बर्फ के दीदार हो सकेंगे।